भरभरा के गिरा कच्चा मकान 4 बच्चे दबकर घायल
रामनगर बाराबंकी। थाना क्षेत्र के ग्राम कांप फतेहउल्लापुर में बीती रात एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। जिसमें 4 बच्चें दबकर घायल हो गए ग्रामीणों ने इन्हें आनन-फानन में इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रामनगर के ग्राम कांप फतेहउल्लापुर में शनिवार की सुबह के करीब 4 बजे चंद्रेश कुमार का मिट्टी से बना हुआ कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया जिस समय यह