भरल के अंधेपन की रोकथाम में सरकार फेल: एनजीटी
(जी.एन.एस.) ता 3 देहरादून। अज्ञात रोग की चपेट में आकर हिमालयन ब्लू शीप (भरल) की आंखें बाहर निकल आने और ऐसी दो भेड़ों के मृत मिलने के मामले नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने उत्तराखंड सरकार को फटकार लगाई है। एनजीटी ने कहा है कि उत्तराखंड सरकार भरल के अंधेपन की रोकथाम में असफल साबित हुई है। इस मामले में सुनवाई करते हुए न्यायाधीश जे रहीम की पीठ ने भरल के