भव्य और आकर्षक होगा अमेठी का कालिकन महोत्सव
जीएनएस,ता 24फरवरी अमेठी जिले के संग्रामपुर ब्लाक में स्थित पौराणिक देवी सिद्ध पीठ पर पहली बार विभिन्न विधाओं का समागम आगामी 25 फरवरी को होगा। कवि अपनी कविताओं से मां का गुणगान करेंगे। तो परिषदीय स्कूल के बच्चे मां कालिका का अभिनय कर शक्ति का सजीव चित्रण करेंगे। महोत्सव को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है। खंड शिक्षा अधिकारी डाण्सत्य प्रकाश यादव की पहल पर व मंदिर के