भांजी को पेपर दिलवाने जा रहे मामा को रास्ते में मिली दर्दनाक मौत
(जी.एन.एस) ता.03 चंबा हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक सड़क हादसा हो गया जहां एक पिकअप ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिस कारण एक की मौत हो गई जबिक एक अन्य को हल्की चोटें आई हैं, जिसका प्राथमिक उपचार कर उसे सुंडला में पेपर दिलवाने पहुंचा दिया गया। हादसा सोमवार सुबह का है। जानकारी अनुसार कंधवारा पंचायत के हलेला गांव का धर्म चंद (26) पुत्र प्रताप