भाजपा का सिख विरोधी चेहना बेनकाब: बीर दविन्द्र
(जी.एन.एस) ता. 19 पटियाला पंजाब विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर बीर दविन्द्र सिंह ने कहा है कि केंद्रसरकार ने जोधपुर जेल के सिख नजरबंदों को मुआवजा देने के लिए अमृतसर की सैशन कोर्ट के दुरुस्त फैसले पर एतराज जताते हुए उसे रद्द करवाने के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में रिट पटीशन दायर की है जोकि सिख नौजवानों के साथ बेइंसाफी है। सरकार को तुरंत यह पटीशन वापस लेनी चाहिए।