भाजपा की समीक्षा बैठक आज, विधायक और हारे प्रत्याशियों को दिया गया न्यौता
(जी.एन.एस) ता. 22 चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनावों के अनुभव जानने के लिए शुक्रवार से पार्टी के सभी 40 विधायक और हारे हुए 50 प्रत्याशियों के साथ गुड़गांव में मंथन करेगी। दो दिन तक चलने वाले इस मंथन में पार्टी की विधानसभा चुनावों में आशा के अनुरूप सीटें न आने की समीक्षा भी की जाएगी। इस दौरान हारे हुए 50 प्रत्याशियों से जाना जाएगा कि किस कारण 75 पल्स