टिकटों की घोषणा की जगह भाजपा में सिंबल पत्र बांटने से कैडर में गफलत की स्थिति
(जी.एन.एस) ता. 18 शिमला भाजपा में प्रत्याशी सूची जारी करने की जगह गुपचुप प्रत्याशियों को पार्टी सिंबल आवंटित करने से प्रदेश में बगावत की आग भड़क गई है। पार्टी सिंबल के साथ दो प्रत्याशियों ने मंगलवार को नामांकन भरा, जबकि दो ने बिना अथॉरिटी लेटर आवेदन कर दिया है। टिकटों की आधिकारिक घोषणा की जगह पार्टी सिंबल पत्र बांटने से कैडर में गफलत की स्थिति पैदा हो गई है। स्थिति