भाजपा नेता भी सुरक्षित नहीं, नशेबाज ने की पिटाई
(जी.एन.एस.) ता. 30, कानपुर। नौबस्ता केडीए कालोनी में मेडिकल स्टोर चलाने वाले भाजयुमो नेता को वीडियो बनाने पर नशेबाज ने साथियों संग डंडे और लोहे की रॉड से पीटा। पीडि़त ने हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है। आवास विकास हंसपुरम निवासी भाजपा युवा मोर्चा यशोदा नगर के मंडल मंत्री प्रशांत शर्मा गल्ला मंडी में मेडिकल स्टोर चलाते हैं। प्रशांत ने बताया कि इलाके का आटो चालक चुन्नू आए दिन नशेबाजी