भाजपा सांसद का गोद लिया गाँव बना जुआ और नशेबाजी का गढ़
जीएनएस,14 ता उरई। सांसद भानुप्रताव वर्मा ने ग्राम हरदोई गुजर को इस उद्देश्य से गोद लिया था कि यहां का समग्र विकास करके एवं बेरोजगार युवाओं को स्वयं सहायता समूहों के जरिये रोजगार से जोड़कर इसे प्रदेश में एक आदर्श ग्राम के रूप में स्थापित करायेगे। ताकि विकास के नाम पर इस गांव की पहचान दूर तक देखी जा सके। इसके लिए सांसद बराबर प्रयासरत है उनके विकास कार्याे को