भाजपा सांसद ने चुनावों को राम राज्य बनाम रोम राज्य के बीच जंग बताया
(जी.एन.एस) ता. 07 नई दिल्ली गुजरात में पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को मतदान होगा. चुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस नई-नई परिभाषाएं गढ़ कर एक-दूसरे पर वार कर रही हैं. गुजरात के रण की तुलना बीजेपी ने राम राज्य बनाम रोम राज्य से की है. रोम राज्य को कांग्रेस से जोड़ा गया है, क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इटली से जो हैं और रोम इटली की राजधानी है.