भाजपा सांसद ने मध्यांचल एमडी के खिलाफ खोला मोर्चा
जीआईएनएस,ता लखनऊ,17जनवरी। बिजली विभाग में मध्यांचल एमडी के खिलाफ बुधवार को मोहनलालगंज सांसदों कौशल किशोर ने मोर्चा खोल दिया है। राजधानी के प्रेस क्लब में गुस्से का इजहार करते हुए सांसद ने कहा कि बिजली विभाग खुलेआम सरकार की नीतियों की धज्जियां उड़ाते हुए गरीबों और किसानों का उत्पीडन कर रहा है और मध्यांचल एमडी सरेआम मुख्यमंत्री को झूठा साबित करने के साथ बदनाम करने का काम कर रहे हैं।