भाटकराल गांव आग की लपटों का हो गया शिकार, कई घर जलकर राख
(जी.एन.एस) ता. 06 मनाली मनाली थाने की देवगढ़ पंचायत का भाटकराल गांव आग की लपटों का शिकार हो गया। मंगलवार रात को गांव में नौ मकान जलकर राख हो गए। आग लगते ही गांव में अफरातफरी मच गई। रात को लगी आग से एक के बाद एक 9 घर जलकर राख हो गए। आग को काबू पाने के प्रयास जारी रहे लेकिन ग्रामीण अपने आशियानों को जलने से नही बचा