भाप युग की रेलगाड़ी का रोमांच एक बार फिर होगा जीवंत, भाप रेलगाड़ी फिर चलेगी एक बार!
नई दिल्ली। भाप इंजनों के इतिहास को जीवंत बनाए रखने के लिए और इसके महत्व को समझते हुए तथा भावी पीढ़ी को भाप इंजनों के साथ स्वंय को जोड़ सकने के उद्देष्य से भारतीय रेल संग्रहालय के तत्कालीन निदेषक एवं वर्तमान में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष, अष्विनी लोहानी ने 1997 में फेयरी क्वीन को पुनःशुरु किया था, ऐसा कार्य जिसे किसी भी मानक द्वारा कगार से वापस लाया गया एक स्मारक