भारतीय अदालतों के फैसलों की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है – प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा कि 1.3 अरब भारतीयों ने तमाम आशंकाओं को दरकिनार कर अदालतों के हालिया मुश्किल फैसलों का खुले दिल से स्वागत किया है, जिसकी दुनियाभर में चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने सैन्य सेवाओं में महिलाओं को अधिकार देने और महिलाओं को 26 सप्ताह तक मातृत्व अवकाश प्रदान करने के लिए भी कदम उठाए हैं।