भारतीय तटरक्षक बेड़े में जल्द ही सुजय युद्धपोत जहाज शामिल
(जी.एन.एस) ता 31 जयपुर भारतीय तटरक्षक के बेड़े में जल्द ही सुजय नाम का युद्धपोत जहाज शामिल होने वाला है। गोवा शिप यार्ड में यह युद्धपोत खड़ा है और जल्द ही इस युद्धपोत का कार्य पूरा होने वाला है। आपको बता दें कि देश में चार शिप यार्ड हैं, जिसमें गोवा शिप यार्ड एक मिनी रत्न कंपनी है और नौसेना और तटरक्षक के लिए युद्धपोत तैयार करती है। गोवा शिप