भारतीय नागरिकता पाने के लिए रशियन युवती का प्रेमजाल
(जी.एन.एस.) ता. 29अहमदाबादभारत की नागरिकता हासिल करने के लिए एक रशियन युवती ने वडोदरा के एक परिवार में जहर घोल दिया। मसाज पार्लर चलाने वाले परेश पटेल के साथ पहले उसने प्रेम संबंध बनाए तथा उससे गर्भवती होने के बाद अब उस पर पत्नी से तलाक का दबाव बना रही है। पत्नी ने प्रताड़ना व मारपीट की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद से परेश अपनी रशियन महिला मित्र के साथ