भारतीय महिला क्रिकेटर कप्तान हरमनप्रीत हुई कोरोना संक्रमित
नई दिल्ली,(G.N.S)। भारतीय महिला टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तान हरमन प्रीत कोरोना संक्रमित हो गयी हैं। उन्होंने हल्के लक्षण नजर आने पर टेस्ट करवाया था। हरमन पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ खेली गयी वन-डे सीरीज में हिस्सा लिया था, लेकिन पांचवें मैच में चोटिल होने के कारण सीरीज पूरी नहीं खेल पायी थी। हरमन को चार दिनों से बुखार था और उन्हें हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे।