भारतीय यूजर्स को नहीं मिलेगी योरपीय संघ जैसी सख्त डेटा सुरक्षा
(जी.एन.एस) ता.05 अमेरिका डेटा लीक होने से निशाने पर आई दिग्गज सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक भारतीयों समेत दुनिया के अन्य देशों के यूजर्स को योरपीय संघ (ईयू) जैसी सख्त डेटा सुरक्षा मुहैया नहीं कराएगी। फेसबुक के सह-संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि वह डेटा की प्राइवेसी (निजता) पर ईयू के नए सख्त कानून से सहमत तो हैं लेकिन इसे दुनियाभर में मानक के तौर पर अमल करने से