भारतीय रेलवे का खाना बेहद घटिया खाने लायक नहीं, खानों में चूहे और कील मिल रहे हैं – कैग
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) ने शुक्रवार को रेलवे को लताड़ लगाते हुए कहा है कि रेलवे स्टेशनों पर तथा रेलगाड़ियों में आहार इकाइयों में साफ-सफाई एवं स्वच्छता नहीं रखी जा रही और रेल यात्रियों को ‘मनुष्यों के खाने लायक’ भोजन नहीं परोसा जा रहा। शुक्रवार को संसद में पेश अपनी रिपोर्ट में सीएजी ने कहा है, “चयनित 74 रेलवे स्टेशनों और 80 रेलगाड़ियों में जांच के दौरान पाया गया