भारतीय विरासत की अनोखी पहचान है मेले- सदर विधायक
बाराबंकी। भारतीय विरासत की अनोखी पहचान है मेले। भारतीय संस्कृती की झलक एवं सर्वधर्म सम्भाव की झलक मेलो के माध्यम से हम सबको देखने को मिलती है। सभी लोगों को ऐसे आयोजनों में आगे आना चाहिए। उक्त विचार आज ग्राम मंजीठा में पौराणिक नाग देवता मेले में प्रधान शुक्लई द्वारा आयोजित भण्डारे में पूजा अचर्ना एवं प्रसाद वितरण करने के पश्चात सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने व्यक्त