भारत – इजरायेलः ये दोस्ती हम नहीं तोडेगें
संयुक्त राष्ट्र में जब यरुशलेम के मुद्दे पर भारत द्वारा ईझरायेल के खिलाफ वोट करने के बावजूद ईजरायेल के प्रधानमंत्री नेतन्याहु ईसे भूल कर भारत के दौरे पर आए यह बताता है कि भारत ओऱ इजरायेल के बीच अनूठी दोस्ती है। इजरायेल के खिलाफ वोट करने के बावजूद भारत ओर इजरायेल के संबंधो में कोई खटाश नहीं आई। ईतना ही नहीं दोनो देशो के बीच रक्षा समेत भिन्न भिन्न क्षेत्रो