भारत इसराइल के साथ राजनीतिक संबंध खत्म करेः मौलाना कल्बे जवाद
जीएनएस,12 ताॅ लखनऊ। इसराइल के प्रधानमंत्री नितिन याहू के भारत दौरे की मजलिसे उलेमाए हिंद के महासचिव व इमाम जुमा मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी ने कड़ी आलोचना की। मौलाना ने अपने बयान में कहा कि हमारे देश को पता होना चाहिए कि अगर कोई सबसे बुरा दोस्त हो सकता है तो वह इसराइल है,मौलाना ने कहा कि भारत में आतंकवादी घटनाओं का सिलसिला तबसे शुरू हुआ जबसे यहां इसराइल