भारत और चीन के बीच स्थिति विस्फोटक…! टैंक, मिसाइल, तोप, युद्धक विमानों ने कसी कमर!
नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच इस समय जबरजस्त तनाव है। दोनों सेनाओं के बीच कई जगहों पर दूरी 500 मीटर से भी कम है। इस बीच चीन ने भारत से सटते सीमा पर भारी संख्या में टैंक, तोप, मिसाइल और लड़ाकू विमान और युद्धक साजोसमान भारी संख्या में तैनात और इक्टठा कर रहा है। चीन की हरकतों को देखते हुए भारत ने भी बड़ी संख्या में तैयारी की