भारत का ब्रह्मास्त्र! ध्वनि से 6 गुना तेज प्रक्षेपास्त्र तकनीकि का परीक्षण!
आज भारत ने ध्वनि की गति से तकरीबन 6 गुना तेज चलने वाली होइपर सोनिक प्रक्षेपास्त्र तकनीकि का सफल परीक्षण कर लिया है। यह कार्य भारतीय अनुसंधान और विकास संगठन यानि डीआरडीओ ने किया है। इस तरह का परीक्षण करके भारत अमेरिका, रूस, चीन के बाद चौथा देश बन गया है। डीआरडीओ यानि डिफेंस रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ने ओडिशा के बालासोर में हाइपरसोनिक टेक्नॉलजी डिमॉन्स्ट्रेटर वीइकल टेस्ट को अंजाम