भारत का Domino’s Pizza तुर्की, अजरबेजान और जॉर्जिया जैसे देश में परोसा जाएगा
(GNS),30 भारत अब तुर्की, अजरबेजान और जॉर्जिया जैसे देशों में अपना झंडा नए सिरे से लहराने जा रहा है. भारतीय कंपनियां तेजी से अपना विस्तार कर रही हैं और देश-विदेश में अपना कारोबार फैला रही हैं. यही वजह है कि जल्द ही तुर्की, अजरबेजान और जॉर्जिया जैसे देश में लोगों की थाली में परोसा जाने वाला पिज्जा पूरी तरह से ‘भारतीय’ होगा. जी हां, भारत में ‘डोमिनोज पिज्जा’ और ‘डंकिन