भारत की वृद्धि दर में अब और गिरावट के आसार नहीं दिखते, तेजी धीरे-धीरे आएगी: UBS
(जी.एन.एस) ता. 02 नई दिल्ली वित्तीय कारोबार करने वाली कंपनी यूबीएस का अनुमान है कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर नरमी के इस दौर में अपना निम्नतम स्तर जून में समाप्त तिमाही में देख चुकी है और अब इसमें यहां से सुधार की प्रक्रिया लंबी खिंच सकती है और बाजार के अनुमानों से कम रह सकती है। देश की वित्तीय स्थिति पर कंपनी की ताजा रिपोर्ट यूबीएस इंडिया फाइनेंशियल कंडीशंस