भारत के नये पडोशी का सुस्वागतमः क्या जहर उगलेंगे या शहद घोलेंगे…?
भारत के पडोशी राष्ट्र पाकिस्तानमें आम चुनाव के बाद पूर्व क्रिकेटर ईमरानखान प्रधानमंत्री बनने जा रहे है। शपथ लेने से पहले उन्होने भारत के कश्मिर मुद्दे पर बात की। उन्होने कहां कि वे बातचीत के जरिये कश्मिर का मसला हल करना चाहते है। ये एक अच्छी बात है। कीसी भी मसले का हल बातचीत के जरिये ही होना चाहिये। लेकीन देखा ये गया है की पाकिस्तान नाम तो बातचीत का