‘भारत’ के बाद प्रियंका ने ‘क्वॉन्टिको’ को कहा अलविदा
(जी.एन.एस) ता.05 बॉलिवुड प्रॉजेक्ट्स और अमेरिकन सिंगर-ऐक्टर निक जोनस के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोर रहीं प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकन टीवी सीरीज ‘क्वॉन्टिको’ के ऐलेक्स पैरिश के अपने किरदार को अलविदा कह दिया है। प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘इस सीजन के खत्म होने के साथ ही मैं ऐलेक्स पैरिश को गुडबाय कहना चाहती हूं। उसकी कहानी पूरी हो गई है…और एक ऐक्टर के तौर पर यह फीलिंग सबसे