‘भारत के ‘विश्व गुरु’ बनने का रास्ता कश्मीर से जाता है : महबूबा मुफ्ती
(जी.एन.एस) ता. 29श्रीनगरपीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भारत के‘विश्व गुरु’बनने का रास्ता कश्मीर और दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) से होकर जाता है, जी-7, जी-20 या क्वाड से नहीं। महबूबा ने कहा कि भारत‘विश्व गुरु’बन जाएगा क्योंकि उसके पास वह शक्ति है, उसके पास लोकतंत्र है और धर्मनिरपेक्षता है। श्रीनगर में पीडीपी के 23वें स्थापना दिवस पर एक रैली को संबोधित करते हुए कहा,