भारत ने जूनियर हाॅकी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को 4-1 से हराया
(जी.एन.एस) ता.07 कैनबरा शर्मिला देवी के दो गोल की मदद से भारतीय जूनियर महिला हाॅकी टीम ने तीन देशों के टूर्नामेंट में अपने तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 4-1 से हराया। न्यूजीलैंड के लिए ओलिविया शेनोन ने चौथे मिनट में ही गोल दाग दिया। शर्मिला ने 12वें और 43वें मिनट में गोल किया जबकि ब्यूटी डुंगडुंग ने 27वें और लालरिंडिकी ने 48वें मिनट में गोल दागे। भारत ने चौथे ही