भारत ने यूएफसी की आलोचना की, रुचिरा कंबोज ने कहा 21वीं सदी की दुनिया को संयुक्त राष्ट्र 2.0 की सख्त जरूरत है
(GNS),21 भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के लिये पाकिस्तान की सदस्यता वाले समूह यूनाइटिंग फॉर कंसेंसस (यूएफसी) समूह द्वारा पेश एक प्रारूप की आलोचना की है. भारत ने इसे स्थायी और गैर-स्थायी सीटों के विस्तार के लिए सदस्य देशों के बहुमत द्वारा समर्थित विचार के खिलाफ बताते हुए इस बात पर जोर दिया कि 21वीं सदी की दुनिया को संयुक्त राष्ट्र 2.0 की सख्त जरूरत है. यूएफसी में