भारत ने सऊदी अरब के साथ रुपए-रियाल व्यापार और UPI भुगतान व्यवस्था पर की चर्चा
(जी.एन.एस) ता. 20नई दिल्लीभारत और सऊदी अरब ने रुपए और रियाल में व्यापार को संस्थागत रूप देने की व्यवहार्यता तथा वहां यूपीआई (यूनिफाइंड पेमेंट इंटरफेस) और रूपे कार्ड पेश किए जाने पर चर्चा की है। वाणिज्य मंत्रालय ने जारी बयान के अनुसार, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के 18-19 सितंबर को रियाद यात्रा के दौरान अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। वह भारत-सऊदी अरब रणनीतिक भागीदारी परिषद की