भारत ने AFC U-19 क्वालीफायर में तुर्कमेनिस्तान को 3-0 से हराया
(जी.एन.एस) ता. 09 भारत ने अपने एएफसी अंडर-19 चैम्पियनशिप क्वालीफायर फुटबॉल टूर्नामेंट का अंत प्रिंस मोहम्मद बिन फाहद स्टेडियम में ग्रुप-डी के मैच में तुर्कमेनिस्तान को 3-0 से मात देकर किया है। भारत के लिए कप्तान अमरजीत सिंह ने 74वें मिनट, अभिषेक हालदर ने 80वें मिनट और एडमंड ने इंजरी टाइम (92 मिनट) में गोल किया। पहले हाफ में भारतीय खिलाडिय़ों ने अपनी विपक्षी टीम पर पूरी तरह से दबाव