भारत में अमेरिका के अलगे Ambassador होंगे एरिक गार्सेटी, बोले- मैं इस सम्मान से बेहद खुश
(जी.एन.एस) ता. 10 वाशिंगटन अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा भारत के लिए देश का राजदूत नामांकित किए जाने पर लॉस एंजिलिस के महापौर एरिक गार्सेटी ने कहा है कि वह नामांकन स्वीकार कर सम्मानित महसूस कर रहे हैं और जिस तरह उन्होंने शहर की सेवा की, वह उसी जोश, प्रतिबद्धता और प्रेम के साथ अपनी नयी भूमिका भी निभाएंगे। सीनेट से उनके नाम की पुष्टि होने पर गार्सेटी (50)