भारत में कपास उत्पादन 3.96 करोड़ गांठेें रहने की संभावना
(जी.एन.एस) ता. 16 जैतो भारत में वर्ष 2019-20 के दौरान कपास की पैदावार बम्पर होगी। इस बार यह पैदावार 3.96 करोड़ गांठ रूई होने की उम्मीद है। यह विचार रूई कारोबारी विनय राठी ने गुजरात ट्रेडर्स एसोसिएशन की राजकोट में हुई कॉटन कांफ्रैंस में कल देर सायं रखे। उन्होंने कहा कि इस नए कपास सीजन के दौरान पंजाब में 10.50 लाख गांठ, हरियाणा 25.75 लाख, राजस्थान 33.75 लाख, गुजरात 1.25