भारत में दम तोड़ रही स्पिन गेंदबाजी की कला : मुरली कार्तिक
(जी.एन.एस) ता.22 कोलकाता पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक का मानना है कि भारत में स्पिन गेंदबाजी की कला दम तोड रही है और मौजूदा समय में शायद ही ऐसे पारंपरिक स्पिनर बचे है जो बल्लेबाज को गेंद के हवा में रहते हुए और टर्न के साथ चकमा दे सकते है। भारत के लिए आठ टेस्ट और 37 एकदिवसीय खेलने वाले बाएं हाथ इस पूर्व गेंदबाज ने देश में अच्छे स्पिनरों की