भारत में वेब एप्लीकेशन पर हमलों का खतरा, 7वां बडा शिकार
(जी.एन.एस) ता 29 नई दिल्ली देश में डिजिटीकरण अभियान के जोर पकडऩे के साथ ही वेब एप्लीकेशन के हमलों के शिकार देशों की वैश्विक सूची में भारत इस साल तीसरी तिमाही में सातवें स्थान पर पहुंच गया है। बुधवार को जारी नई रपट में यह उजागर हुआ है, जो देश में एप्लीकेशन व अवसंरचनात्मक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए आगाह करता करता है। कटेंट डिलीवरी नेटवर्क, अकामई की ओर