भारत-रूस के बीच बड़े करार, मोदी बोले हम पुराने और सच्चे मित्र आर्मी को मिलेगा एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम, 200 हेलिकॉप्टर
जीएनएस न्युझ ः BRICS2016 की शुरुआत से पहले नरेंद्र मोदी और रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन के बीच मीटिंग हुई। इसमें आतंकवाद, डिफेंस, एनर्जी डील समेत कुल 16 करार हुए। 40 हजार करोड़ रुपए की डिफेंस डील का एलान हुआ। S-400 एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम के अलावा आर्मी को कुल 200 हेलिकॉप्टर मिलेंगे। इनमें से 40 रूस से आएंगे जबकि बाकी 160 मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत भारत में