भारत समग्र औसत मोबाइल गति के लिए वैश्विक स्तर पर दो पायदान नीचे आ गया है
(जी.एन.एस) ता.20 नई दिल्ली जैसा कि भारत ने धीरे-धीरे लेकिन लगातार 5जी शुरू किया, देश वैश्विक स्तर पर औसत मोबाइल गति के लिए रैंक में दो स्थानों पर चढ़ गया, जनवरी में 69वें से फरवरी में 67वें स्थान पर, नेटवर्क इंटेलिजेंस और कनेक्टिविटी अंतर्दृष्टि प्रदाता Ookla के अनुसार, भारत में औसत मोबाइल डाउनलोड गति जनवरी में 29.85 एमबीपीएस से बढ़कर फरवरी में 30.96 एमबीपीएस हो गई। हालाँकि, भारत समग्र औसत