भारी बारिश का कहर, 150 एकड़ नरमे में भरा पानी
(जी.एन.एस) ता. 06 मलोट नजदीक गांव ईनाखेड़ा में बारिश ने तबाही ला दी है। बारिश के कारण जहां अनेक गरीब परिवारों के घर ढेर हो गए, वहीं पानी जमा होने के कारण नरमे की फसल का नुक्सान हो गया। उधर इस तबाही के बावजूद भी कोई अधिकारी प्रभावित लोगों की सुध लेने के लिए नहीं पहुंचा। सोमवार को हुई बारिश से गांव दोदा के माइनर वाले हिस्से में आते रकबे