भारी हिमपात के चलते चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़कें बर्फ से पटीं
(जी.एन.एस) ता.17 उत्तरकाशी उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले दिनों भारी बर्फबारी के कारण चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़कें बर्फ से पटी हुई हैं। उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाईवे हर्षिल से आगे बंद है, वहीं जोशीमठ से बदरीनाथ के बीच सड़क पर भारी मात्रा में बर्फ जमा है। सोमवार भारत-चीन सीमा पर स्थित नेलांग जा रहे उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अशोक कुमार को भी हर्षिल से लौटना पड़ा।