भाषण के दौरान गला न बैठे, इसलिए काली मिर्च-मिश्री खाते थे अटल
(जी.एन.एस)ता.25 अंबाला पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का हरियाणा के साथ ही रोहतक से भी खासा लगाव रहा है। वह जब भी हरियाणा में चुनाव-सभाएं करते थे तो उनका गला न बैठे इसके लिए खास इंतजाम किए जाते थे। उस दौरान मथुरा से विशेष मिश्री मंगाई जाती थी, जबकि साथ में काली मिर्च भी दी जाती थीं। जनसभाओं को संबोधित करने से पहले और बाद में अटल जी उसका सेवन