भिड़ने से पहले ही एशियाई मुक्केबाजी में भारत ने अपना मेडल कर लिया पक्का
(जी.एन.एस) ता. 02 भारत ने महिला चैंपियनशिप में ड्रॉ के दिन ही पदक पक्का कर लिया, जब सीमा पूनिया (प्लस 81 किग्रा) सीधे सेमीफाइनल में पहुंच गईं, जबकि एमसी मैरीकॉम (48 किग्रा) अपने अभियान का आगाज करेंगी। पूनिया के भारवर्ग में सिर्फ चार मुक्केबाज हैं लिहाजा चारों सेमीफाइनल में पहुंच गईं। वह सात नवंबर को उज्बेकिस्तान की गुजाल इस्मातोवा से खेलेंगी। ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और पांच बार की