भींडर के सामने फीकी रही कटारिया की समर्थन रैली
कटारिया के लिए शक्ति प्रदर्शन करने युवा मोर्चा ने किया रास्ता जाम। व्यस्ततम आमरोड पर की जनसभा। भाजपा के कटारिया और फूल सिंह मीणा की एक साथ निकली समर्थन रैली उदयपुर। विधानसभा चुनाव से पहले प्रत्याशियों की नामांकन रैलियां आम जनता के लिए जगह जगह जाम और परेशानी का सबब बन गयी है। गुरुवार को मुहूर्त पर नामांकन भरने के लिए शहर विधायक गुलाब चंद कटारिया और ग्रामीण विधायक फूल