भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता- अनुपम खेर बोले
(जी.एन.एस) ता. 09 कसौली बकौल अनुपम खेर वे 3 जून 1981 को किस्मत आजमाने मुंबई गए और करीब डेढ़ माह तक रेलवे स्टेशन व शहर की गलियों की खाक छानते रहे। जब उन्हें हार सामने दिखने लगी तो उन्होंने उस समय अपने दादा को एक पत्र लिखा और वापस शिमला आने की बात कही। अनुपम के अनुसार उनके दादा ने अपने पत्र के जवाब में ‘भीगा हुआ आदमी बारिश से