भीमा मांडवी केस: NIA ही करेगी भीमा मंडावी केस की जांच, HC का झटका
(जी.एन.एस) ता. 20 बिलासपुर बिलासपुर HC ने बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के मौत के मामले एक बड़ा फैसला सुनाते हुए राज्य शासन को तगड़ा झटका दिया है। मामले की जांच को लेकर शासन की अपील को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। अब भीमा मंडावी केस की जांच एनआईए ही करेगी। साथ ही हाईकोर्ट ने शासन को भीमा मंडावी केस से जुड़े सभी दस्तावेज सरकार को सौंपने के निर्देश भी