भीषण सड़क हादसा: ट्रक पलट जाने से कॉलेज के पांच छात्रों की मौत
(जी.एन.एस) ता. 19 मुंबई महाराष्ट्र में तड़के एक ट्रक के पलट जाने से उसमें सवार कॉलेज के पांच छात्रों की मौत हो गई जबकि 26 घायल हो गए. 40 छात्रों का एक समूह कोल्हापुर के बाहरी इलाके में स्थित पन्हाला दुर्ग से सांगली जा रहा था कि नगांव के पास पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग पर यह घटना हो गई. ये छात्र सांगली के वालचंद कॉलेज के छात्र थे, जो प्रसिद्ध मराठा योद्धा