भूख से नहीं हुई बरेली में मौत : केंद्र सरकार
(जी.एन.एस) ता 19 बरेली। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले में हाल ही में कथित तौर पर भूख से महिला की मौत मामले में अपनी रिपोर्ट सौंपी है। केंद्र सरकार के मुताबिक़ ये मौत भूख से नहीं हुई है क्योंकि शकीना नाम की ये महिला अंत्योदय अन्य योजना (AAY) कार्ड धारक थी और अक्टूबर-2017 महीने तक लगातार अपना राशन ले रही थी। आय कार्ड धारक सबसे ग़रीब तबके