भूत भुलाएँ, वर्तमान सुधारें, भविष्य सँवारें
जीवन को आशातीत सफल बनाने और इहलोक व परलोक सुधारने की तमन्ना हम सभी को रहती है लेकिन हममें से कुछ ही लोग इस लक्ष्य को पाने में सफल रह पाते हैं जबकि अघिकतर लोग पूरी जिन्दगी केवल सोच-विचार और संकल्प लेने की इच्छा लेने तक ही सीमित रहा करते हैं, रोजाना सोचते हैं लेकिन कुछ कर नहीं पाते। इनका हर दिन कुछ न कुछ करने के लिए संकल्प लेने