भूमि विवाद के चलते दो घुटों में हुई खूनी झड़प, तेजदार हथियारों से एक दूसरे पर हमला, 10 जख्मी
(जी.एन.एस) ता.01 पुंछ मेंढर सब डिविजन के अंतर्गत पडऩे वाले इलाके कालाबन में आज भूमि विवाद को लेकर दो घुटों के बीच खूनी झड़प हुई जिस में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला बीबी और मोहम्मद कासम के बीच लम्बे समय से भूमि विवाद चल रहा रहा था जिस ने आज विकराल रूप धारण कर लिया। मोहम्मद कासम का आरोप है की जिस